मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन अंबावता को मिली बड़ी सफलता
रिपोर्टर मरगूब नवाज़ तुर्की
आपको बता दें 12 मई को छपार टोल प्लाजा पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम जी के नेतृत्व में अवैध उगाही को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता जी के नेतृत्व में वार्ता हुई छपार टोल प्लाजा के आसपास के 30 गांव फ्री कराने की मांग पर किसान नेता अड़े रहे जिसमें आज दिनांक 5, 6, 2022, को, N, H , आई की ओर से 26 गांव फ्री कर दिए गए हैं किसानों में खुशी की लहर आने वाली 10 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी के आगमन पर जनपद मुजफ्फरनगर के किसान करेंगे भव्य स्वागत स्थान कस्बा पुरकाजी निकट रोडवेज बस स्टैंड पुरकाजी
मुजफ्फरनगर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पुरकाजी पहुंचे 10 जून को 12:00 बजे से पहले पहले पहुंचे सभी का आना अनिवार्य है