बच्चों के उज्जवल भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कस्बे में हुआ शिक्षा के मंदिर का शुभारंभ m
जनपद शामली के कस्बा कांधला मैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एसएसएम इंटरनेशनल एकैडमी का उद्घाटन कार्यक्रम किया गया जिसमें कारी अब्दुल वहाब कासमी के द्वारा अमनो आमान् की दुआ करा कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया आज दिनांक 16 मई 2022 को माननीय गौतम बाबू जी के कर कमलों पर किया गया। जिसमें माननीय बाबू जी को सम्मान चिन्ह सप्रेम भेंट किया गया। और अतिथि के रूप में मास्टर राकेश सैनी जी प्रधानाध्यापक शिशु शिक्षा मंदिर के द्वारा फिता काटकर उद्घाटन किया गया। इसी उपलक्ष पर मौजूद हमारे अतिथि गण मास्टर शहजाद सैफी, मास्टर गुलफाम सैफी, आसिम शेख, डॉक्टर उमर खान, हकीम मोहम्मद सलीम सुलेमानी, पत्रकार सादिक सिद्दीकी, पत्रकार साजिद जंग आदि। गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर जेपीएस आदर्श विद्यालय के डायरेक्टर मास्टर फरीद सुलेमानी ने भी एसएसएम इंटरनेशनल एकैडमी के डायरेक्टर एवं प्रधानाध्यापक मिस्टर रहमान सुलेमानी को ढेर सारी बधाइयां दी और इस प्रोग्राम में सम्मिलित सभी छात्र एवं छात्राओं के माता-पिता को बच्चों के भविष्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी इसी बीच जलपान की सुविधा की गई और सभी ने खुशी-खुशी जलपान करके स्कूल को आगे बढ़ाने की बात कही और अपना पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करने की भी बात रखी है। इस काबिल घड़ी के साथ हमारे बड़े भाई राशिद सिद्दीकी, समाज सेवी कादिर सिद्दीकी, एवं समद हासमी, व नाजिम अंसारी के द्वारा बच्चों को काबिल करने के लिए चंद शब्द कहकर इस प्रोग्राम का समापन किया गया। सभी लोग प्रसन्न थे सभी छात्र छात्राएं हर्ष उल्लास के साथ अपने घरों को लौट गए।