उत्तर प्रदेश शामली

*_पानी की निकासी वा मरकरी लाईट की मांग को लेकर मोहल्ले वासियो ने किया प्रदर्शन_*

  1. *_पानी की निकासी वा मरकरी लाईट की मांग को लेकर मोहल्ले वासियो ने किया प्रदर्शन_*

 

 

*_सादिक सिद्दीक़ी कै साथ आर राज़ आरजू की रिपोर्ट_*

 

कांधला कस्बे कै बाईपास मार्ग वार्ड 10 कै सालारा तालाब कॉलोनी वासियो ने हंगामा प्रदर्शन करते हुवे पानी की निकासी वा मरकरी लाईट ना होने से परेशान होकर मोहल्ले वासियों ने किया हंगामा प्रदर्शन समस्या से निजात पाने की मांग की है

वही मोहल्ले वासियो का कहना है कि मोहल्ले में पानी की निकासी की सबसे बड़ी समस्या है। गंदे नालो का दूषित पानी गलियों में भरा रहता है। इससे लोगों को मार्ग से निकलने में परेशानी होती है वा रात के समय में लाईट का ना होने से वार्ड वासी परेशान है। बरसात होने पर नालियों का गंदा पानी जो की जोहड़ की शक्ल में घरों में भर जाता है। जलभराव के कारण मकानों में सीलन व दीवारों में दरारें आने लगी है। मोहल्ले में बीमारी फैलने का खतरा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया वही मोहल्ले वासियो ने गुरुवार को ग्रामीणों ने पानी की निकासी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। वही मोहल्ले वासियो का कहना है कि निकासी की समस्या से कांधला नगरपालिका से लेकर बड़े अधिकारियों को काफ़ी बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस और ध्यान देने को कोई तैयार नहीं हे

दरअसल आपको बता दे जनपद शामली कै कांधला कस्बे कै वार्ड 10 कै स्थित साला का तालाब कॉलोनी हे जो की कस्बे की चेयरमैनी में आता है और पास मे ही प्रधानी इलाका हे प्रधानी इलाके से वार्ड 10 मे पानी अ जाने से वार्ड 10 कै वासियो कै मकानों में सीलन व दीवारों में दरारें आने लगी है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण का कई बार जनप्रतिनिधियों से अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। इस कारण लोगों को नाली के गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने आज सड़क किनारे नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते हुवे समस्या से निजात पाने की मांग की है

प्रदर्शन करने वालों में

मुहम्मद फय्याज , हाजी मुबीन ,युनुस , इस्लाम , बुंडू , ताहिर , इकराम मुतवल्ली , फारुख , हनीफ , अo हमीद , सुहेल , हाजी अनवर , याकूब , राशिद , शौकत , इलियास अंसारी , हारून.. आदि लोगो ने मिल कर अपनी समस्या बताई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *