उत्तर प्रदेश शामली

यूपी बोर्ड के पेपर लीक पर राजन जावला ने कसा भाजपा पर तंज, कहा-माफिया पर चलवा दें कागजी बुलडोजर

यूपी बोर्ड के पेपर लीक पर राजन जावला ने कसा भाजपा पर तंज, कहा-माफिया पर चलवा दें कागजी बुलडोजर

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी

कांधला थाना क्षेत्र कै राष्ट्रीय लोकदल के नेता राजन जावला ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर (30 मार्च) लीक हो गया। पेपर लीक होने के बाद अंग्रेजी की परीक्षा को 24 जिलों में आनन-फानन में रद्द कर दिया गया। हालांकि, बाकी जगह पर अंग्रेजी की परीक्षा यथावत आयोजित की जाएगी। तो जहां, नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर योगी सरकार को झटका लगा है तो वहीं, राजन जावला ने योगी भाजपा सरकार पर तीखा तंज कसा है
आपको बता दें कि यह पेपर 30 मार्च 2 बजे से होना था, लेकिन उससे पहले ही ये पेपर लीक हो कर दिया गया और छात्रों के पास भी पहुंच गया। जिसके बाद आनन-फानन में परीक्षा रद्द कर दी गई। तो वहीं, अब यूपी सरकार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बलिया के डीआईओएस को सस्पेंड कर दिया है। पेपर लीक मामले की जांच STF करेगी। साथ ही दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने की भी बात कही गई है राष्ट्रीय लोकदल नेता राजन जावला ने कहा कि
जनता को गुमराह कर दोबारा सत्ता में आई भाजपा हर मोर्चे पर विफल है। युवाओं के लिए रोजगार नहीं और परीक्षाएं भी सरकार पारदर्शिता के साथ कराने में विफल है। यूपी बोर्ड में इंटर का अंग्रजी विषय का पेपर लीक हो गया। पेपर माफिया के खिलाफ सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। ऐसा लगता है कि पेपर माफिया के सामने बुलडोजर भी कागजी साबित हो जाता है। परीक्षा की व्यवस्था को सरकार बेहतर करे, पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। भाजपा के अक्षम नेतृत्व के कारण युवाओं का भविष्य खतरे में है।अगर जल्द भाजपा अपनी कार्यशैली मे सुधार नही करती जल्द ही बडा जन आदोंलन किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *