उत्तर प्रदेश शामली

सरकारी हैण्ड पम्पो मे निजी समर्सिवल डालकर किया कब्जा । पालिका सहित जल निगम तक सोये कुभर्णी नीद ।

 

रिपोर्ट विजिलेंस दर्पण ब्यूरो

सरकारी हैण्ड पम्पो पर दंबगो का कब्जकारी हैण्ड पम्पो मे निजी समर्सिवल डालकर किया कब्जा । पालिका सहित जल निगम तक सोये कुभर्णी नीद ।

                जनपद शामली कै कैराना प्राप्त समाचार के अनुसार कस्बे व आसपास के गावो मे सरकार द्वारा करोडो रूपये खर्च कर गरीब मजदूर लोगो तक पीने के पानी को पहुचाने के लिऐ सरकारी हैण्ड पम्प लगाये गये है । गावो व कस्बे मे अलग अलग निधि के द्वारा भी सपकारी हैण्ड पम्प लगाये गये है । जिन पर कुछ दंबगो ने अपने निजी समर्सिवल डाल कर कब्जा कर रखा है । जिसका मामला पूर्व मे मीडिया मे भी खूब चर्चाओ मे रहा था । जिसके चलते अपना बचाव करने के लिऐ मात्र ऐक हैण्ड पम्प से समर्सिवल निकालकर वाहावाही लूटते हुऐ आलाधिकारियो को खुश करने का कार्य किया था । सूत्र बताते है कि जिस सरकारी हैण्डपम्प से निजी समर्सिवल निकलवाया था वह ऐक साधारण व्यक्ति द्वारा डाला गया था । जिसको ऐक छुटभैय्या नेता जी का आशिर्वाद प्राप्त बताया गया था । लेकिन पालिका द्वारा आज तक उन हैण्ड पम्पो के समर्सिवल नही निकलवाये जिन हैण्ड पम्पो मे दंबगो द्वारा हैण्डपम्पो समर्सिवल डाले गये है जो खुलेआम सडको के किनारे लगे दिखाई आम जनमानस को देते है न कि किसी आलाधिकारी व पालिका को । लम्बे समय से इन सरकारी हैण्डपम्पो मे डाले गये समर्सिवल को आखिर कोन निकलवा सकता है । क्योकि कोई इन दंबगो के खिलाफ आवाज तक नही उठा सकता । यह दंबग लोग कब कोन सी घटना घटित कर दे यह पता नही हो पाता । रकारी हैण्ड पम्पो मे डाले गये निजी समर्सिवल को जहा पालिका नही निकलवा सकी है तो वही हल्का लेखपाल भी नही निकलवा सके है यह कोई ऐक दो सरकारी हैण्डपम्प नही है बल्कि कई दर्जनो की सख्या मे कस्बे व गावो मे मोजूद दिखाई दे सकते है । जिन्हे देख भी सरकार के कर्मी अनदेखा कर रहे है । ऐसा लगता है कि जैसे हल्का लेखपाल सहित अन्य अधिकारी दंबगो के सामने घुटने रखने को मजबूर दिखाई देते है । यही कारण साबित होता है कि दंबगो की दंबगई इतना हैवी है कि सरकारी कर्मचारी दंबगो के सामने झुकते दिखाई देते है ।

     इतना ही नही कही तो सरकारी हैण्ड पम्पो मे कब्जा कराने मे कुछ सफैद पोश नेताओ की भी अहम भूमिका दिखाई देती है । क्योकि सफैद पोश नेताजी अपने वोटबैक पक्का करने कै लालच मे यह सब कार्य कराते रहते है । जिन्हे कानून का कोई डर नही होता है । क्योकि वहा से गुजरने वाले सरकारी कर्मी भी यह सब देख न जाने क्यो अनदेखा कर रहे है । क्या सरकारी हैण्ड पम्पो से दंबगो के कब्जे हटवाये जाऐगे यह तो समय के गर्भ मे छुपा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *