कचरा अब होने लगा साफ, खबर के बाद पालिका अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
पालिका अध्यक्ष की फटकार के बाद पालिका प्रशासन की कुंभकरणीय नींद टूटी
( रिपोर्टर सादिक सिद्दीक़ी कांधला )
कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल स्थित वार्ड 18 मे खाली पड़ी भूमि पर लगे कचरे के अम्बार की आज युवा पत्रकार द्वारा विजिलेंस दर्पण पर खबर प्रकाशित की जिस खबर का एक बार फिर से असर हुआ है कचरे को अब पालिका अध्यक्ष की फटकार के बाद पालिका प्रशासन
कुंभकरणीय नींद से उठा और साफ सफाई करवाना शुरू कर दिया है.पालिका के वार्ड-18 में खाली पड़े मैदान को कचरा डंपिंग यार्ड बना दिया गया था. शहर का कचरा हो या फिर मरे हुए जानवर, सब यहीं फेंके जा रहे थे.यही नहीं कचरा बढ़ने पर उसमे बदबू से मोहल्ले के लोग परेशान हो गए थे लोगों ने शिकायत भी की, पर कोई फायदा नहीं हुआ. लेकिन अब खबर के बाद पालिका अध्यक्ष की फटकार के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए कचरा को साफ किया जा रहा है स्थानीय निवासियों ने बताया की कस्बे के घर से निकलने वाले कचरे को नगर पालिका के कर्मचारी लेकर आते है फिर उसे इसी मैदान में डंप कर दिया जाता है बार-बार शिकायत नगर पालिका एवं कलेक्टर को करने के बावजूद भी सफाई नहीं हो पा रही था. साथ ही कोई मवेशी भी मरने के बाद उसे भी इसी कचरे में फेक दिया जाता था. वार्ड नंबर 18 रहवासियों के लिए कचरा मुसीबत बन गया था. देर से ही सही पालिका अध्यक्ष ने इस पर संज्ञान लेते हुए कचरा को यहां से हटाने का काम शुरू करा दिया है.