_कांधला कस्बे कै बाईपास रोड वार्ड 10 सलारा तालाब कॉलोनी की टूटी सड़कों पर पानी की निकासी न होने के कारण कॉलोनी वासी नरकिए जीवन जीने को मजबूर_
_दरअसल कस्बे कै वार्ड 10 सलारा तालाब कॉलोनी की सड़कें पिछले कई सालों से नहीं बनी है और नही पानी की निकासी का कोई प्रबंध किया गया है जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया हैं और तरह-तरह की बीमारियां फैलने का खतरा बना हुवा हे पानी की निकासी न होने के कारण टूटी सड़कों पर गंदा पानी जमा हुआ पड़ा है, जिस कारण आवा जाई में भी बहुत मुश्किले आ रही है। इसके अलावा कॉलोनी में मस्जिद वा स्कूल भी हैं, जिस दौरान सुबह के समय आते स्कूल के बच्चे कई बार तो इस गंदे पानी पर पैर फिसलने के कारण गिर भी चुके हैं_
*कॉलोनी वासियो का कहना हे की काफी बार इसकी शिकायत की जा चुकी हे लेकिन इस और कोई ध्यान देने को तैयार नहीं हे*
हालत यह है कि बारिश के समय गड्ढों में सड़कों को ढूंढना पड़ता है। अगर थोड़ा संभलकर नहीं चला जाए तो हादसा हो सकता है। रोजाना इन सड़कों पर चलने वालों को कमर दर्द की परेशानी हो गई है।
बारिश होते ही यह सड़क नाले में तब्दील हो जाती हैं जिससे कॉलोनी में रह रहे लोगों का आना जाना चलना दुर्भर हो जाता हैं।