घर के बाहर खड़ी थी बोलेरो कार, चोर लेकर फरार हुए
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ीk
वारदात:घर के सामने से बोलेरो पिकअप की हुई चोरी
कांधला कस्बे में वाहन चोरों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और शायद ही कोई सप्ताह बितता हो जब किसी वाहन की चोरी ना की जाती हो। अब तक चोरों की नजर बाइक और दूसरे छोटे गाड़ियों पर रहती थीं पर अब बड़े वाहनों पर भी इन्होंने अपना हाथ जमाना शुरू कर दिया है दरअसल कांधला थाना क्षेत्र कै इस्लामपुर घसौली निवासी लोकेन्द्र नाम कै युवक ने कांधला थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुवे बताया की उसकी पिकप बूलोरो कार उसके घर कै बाहर से अज्ञात चोरो ने मौका पाकर उसकी पिकप बुलोरो चोरी कर लीया जिसके बाद काफ़ी तलाशी की लेकिन कार का कोई सुराग नहीं लगा वही पीड़ित युवक की तहरीर कै आधार पर मामले की जाँच पड़ताल सुरु करदी हे