मादक पदार्थ तस्करों के ख़िलाफ़ धर-पकड़ अभियान तेज़, एक तस्कर गिरफ़्तार
कैराना। मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पर पुलिस ने मोहल्ला जामा मस्जिद में एक मकान पर छापेमारी करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
शनिवार को कोतवाली पुलिस की टीम ने कस्बे के मोहल्ला जामा मस्जिद के निकट स्थित बेदोवाला कुआं के पास एक मकान पर छापेमार कार्यवाही की। जहां से टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई, जिससे पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पुलिस ने मादक पदार्थ बरामद किया है। वही, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से मादक पदार्थ भी बरामद हुआ है। फर्द आदि बनाए जाने की प्रकिया पूरी की जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।