विजिलेंस दर्पण समाचार पत्र संवाददाता
स्टार यूनिवर्स मीडिया एजेंसी संवाद
कैराना। चबूतरे की विवादित भूमि को लेकर कास्मेटिक व्यापारी ने सभासद के पति व नगरपालिका प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यापारी ने परेशान होकर अपने मकान पर ‘यह मकान बिकाऊ है’ का बैनर लगाते हुए पलायन करने की चेतावनी दी है।
नगर के मोहल्ला बिसातियान वार्ड-8 निवासी कास्मेटिक के सामान का व्यापार करने वाले व्यापारी नईम शम्सी ने मंगलवार को अपने मकान पर ‘यह मकान बिकाऊ हैं’ का बैनर चस्पा कर दिया। जिसमें जान से मारने की धमकी दिए जाने व मकान बेचकर पलायन करने का जिक्र किया गया है। नईम शम्सी का आरोप है कि वार्ड सभासद के पति व उसके भाई उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। उसके पास मौजूद बैनामे में मकान के सामने चबूतरा दर्ज है, जिसमें तोड़फोड़ कर दी गई है और खोदाई कर सबमर्सिबल चालू कराने का कार्य कराया जा रहा है। चबूतरे पर कुआं 70-80 वर्षों से बंद है। इस भूमि पर नगरपालिका कुआं बता रही हैं, लेकिन नगरपालिका के रिकॉर्ड में कुआं दर्ज नहीं हैं। नईम शम्सी का कहना है कि इस भूमि को लेकर उसकी ओर से नगरपालिका के विरुद्ध कोर्ट में वाद भी दायर किया गया है, जिसे वापस लेने का सभासद के पति व उसका भाई दबाव बना रहे हैं। नईम शम्सी ने कहा कि उसके व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने कहा कि इस भूमि से सबमर्सिबल हटवाते हुए गेट बंद होना चाहिए, अन्यथा उत्पीड़न व धमकियों से परेशान होकर वह अपना मकान बेचकर पलायन करने को मजबूर होगा। मामले में कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान का कहना है कि इस तरह का मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। अगर मामले से कोतवाली में कोई शिकायत आएगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।