कैराना में नवरात्र व रमजान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
– पत्रकार गुलवेज आलम ने की शांति बनाए रखने की अपील
कैराना। नवरात्रि और रमजान एक साथ पड़ने के बाद कर्ण नगर कैराना में अधिकारियों की गश्त जारी है। जिलाधिकारी जसजीत कौर व एसपी सुकृति माधव ने पुलिस बल के साथ शहर में पैदल गश्त किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने व्यापारियों से बातचीत की और दोनों समुदायों के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने यहां आम जनता से भी बात की और शांति बनाए रखने में सहयोग मांगा।
– अधिकारियों ने शहर में गश्त के दौरान सुरक्षा का दिया आश्वासन
जिला प्रशासन ने पैदल गश्त कर शहर का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया। दोनों समुदायों के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया। नवरात्र और रमजान के त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसे देखते हुए कस्बे के पत्रकार गुलवेज़ आलम स्वतंत्र पत्रकार ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपील की कि सभी लोग एक-दूसरे का सहयोग कर प्रेम और सद्भाव से त्योहार मनाएं। पत्रकार गुलवेज़ आलम ने कहा कि दोनों समुदायों के लोग मिलकर त्योहार बनाएं, उन्होंने कहा कि सभी को प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करना चाहिए। पुलिस प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर किसी भी धार्मिक पोस्ट को बिना सोचे-समझे शेयर न करें। आपकी एक गलती देश की फिजा खराब कर सकती है।