देहरादून में दीवाली से पहले दिवाला हुआ है, महंगाई का जोर का झटका धीरे से दिया गया। देहरादून में गैस सिलेंडर के दाम में 266 रु की 1 नवम्बर से वृद्धि हो गई है।
भारत की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी indian oil corporation IOC ने 19 किग्रा commercial gas cylinder के दाम में 266 रुपए प्रति सिलेंडर बड़ा दिए हैं।
जहां उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में 266 रु कीमत बढ़ी है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा commercial gas cylinder की कीमत 264 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी है। जबकि देश के अन्य हिस्सों में 268 रु की बढ़ोतरी तक दर्ज हुई है।
जबकि तेल कंपनियों ने आम आदमी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई gas cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है।
देहरादून में में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 920 रु पर बरकरार है, जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 899.50 रुपए पर है। वहीं कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रु, चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रु है।
देहरादून में 19 किलो वाले commercial gas की कीमत में 266 रु बढ़ने के बाद 1 नवम्बर को 2039 रु हो गई है, जबकि कल 31 अक्टूबर को इसकी कीमत 1773 रु थी। दिल्ली में 264 रुपये बढ़कर 2000.50 रु हो गई है। कोलकाता में 268 रु बढ़कर 2073.5 रुपए हो गई है।
5 व 10 किलो का नया फाइबर ग्लास वाला कॉम्पजिट सिलेंडर-
अब indian oil ने अपने ग्राहकों के लिए एक नए तरह का LPG सिलेंडर पेश कर दिया है। इस सिलेंडर का नाम कॉम्पजिट सिलेंडर (Composite cylinder) है। कॉम्पजिट सिलेंडर 5 और 10 किलो के वजन में आ रहा है।
इस कॉम्पजिट cylinder का निर्माण तीन स्तर में किया गया है, अंदर से पहला स्तर हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन का बना होगा, अंदर के इस स्तर को पॉलीमर से बने fiber glass से कोट किया गया है। सबसे बाहरी स्तर भी एचडीपीई का बना है।
अभी कॉम्पोजिट सिलेंडर अभी देश के 28 शहरों में वितरित किया जा रहा है। देश के अन्य शहरों में भी यह सिलेंडर जल्द ही सप्लाई होगा।