संजय राउत से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम छोटी पार्टी हैं। अभी हमारा पूरा फोकस गोवा और दादरा नगर हवेली में होने वाले चुनावों पर है। यूपी चुनाव होने में अभी देरी है लेकिन हम वहां भी चुनावों में पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे।
भाजपा की नेतृत्व वाली केंद्र सरकर के विरुद्ध गठबंधन और तमाम राजनैतिक कवायदें अब तूल पकड़ने लगी हैं। इस क्रम में रज्य सभा संसद और शिवसेना के बड़े नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 में कांग्रेस के नेतृत्व में सशक्त महागठबंधन बनेगा और केंद्र में कांग्रेस की नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार बनेगी।
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि संसद के सेंट्रल हॉल में मीडियाकर्मियों को जाने नहीं दिया जाता है। भाजपा को यह डर सताता है कि अगर मीडिया ने उनके नेताओं से बातचीत कर ली तो तमाम चीजें उजागर हो जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि मीडिया पर इस तरह का प्रतिबन्ध केवल आपातकाल के दौरान रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि शीर्ष 10 उद्योगपतियों ने मीडिया को खरीद लिया है क्योंकि सरकार केवल अपने पक्ष की ही खबरें दिखाना चाहती है। जो इनके विपक्ष में बोलने लग जाता है उसपर ये आयकर विभाग छोड़ देते हैं।
ब्यूरो चीफ जिला सहारनपुर