स्टार यूनिवर्स मिडिया न्यूज एजेंसी
विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता
रिर्पोट : शाहनवाज़ मालिक
चैयरमैन शहजाद ने कूडेदान बांटकर नगर को कचरा मुक्त रखने का किया आह्वान
झालू।आदर्श नगर पंचायत झालू में स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो मिशन के अंतर्गत नगर को कचरा मुक्त रखने के लिये चैयरमैन शहजाद अहमद ने कूडेदान बाटकर घरों का कचरा इधर उधर ना फेकने की अपील करते हुए कूड़ा गाड़ी में डालने की शपथ दिलाई ।
नगर पंचायत अध्यक्ष शहजाद अहमद ने अपने समर्थको व पंचायत कर्मियों के साथ मौहल्ला मिर्धागान वार्ड नंबर (१) मे लगभग ६०० कूडेदान बांटने के दौरान आम जनता से घरों का कूडा इधर उधर ना फेंकने की अपील करते हुए कूड़ा गाड़ी में डालने की शपथ दिलाई, जिससे नगर स्वस्थ व स्वछ रह सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को घरों का कचरा कूड़ा गाड़ी में डालने के लिए प्रेरित करें । नगर में आठ हजार कूडेदान घर घर बांटे जाएंगे जिससे नगर को साफ सुथरा रखा जा सके । इस दौरान चैयरमैन समर्थक जाहिद अंसारी, नवाब शाह, शाहनवाज अंसारी, जब्बार अंसारी, सलीम शाह, सभासद हर स्वरूप, फरीद अहमद, पंचायत कर्मी लिपिक अनुज अग्रवाल, अनिल धीमान, मौ०आशिक, सादाब मलिक,मौ०ताहिर, मोहसिन, विपिन कुमार नफीस अहमद आदि मौजूद थे ।
विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र
विजीलेंस टीवी न्यूज चैनल
समाचार विज्ञापन एवम् खबरों के लिए संपर्क करे
नंबर। 8266882194