स्टार यूनिवर्स मीडिया न्यूज़ एजेंसी
विजिलेंस दर्पण समाचार पत्र संवाददाता
थानाभवन। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने रविवार देर रात थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।पुलिस अधीक्षक ने थाने पहुंचकर अभिलेख और रजिस्टर आदि के रखरखाव तथा कंप्यूटर सिस्टम में रखी जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक से रजिस्टर नंबर चार, रजिस्टर नंबर आठ, त्योहार रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, 107/116 सीआरपीसी, फ्लाई शीट, थाने के टॉप-10 अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी ली। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी करने के निर्देश दिए।
वहीं, पुलिस अधीक्षक ने खामियों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। थाने के जनसुनवाई रजिस्टर व अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति और पुलिसकर्मियों में कार्य के प्रति सजगता को लेकर असंतोष जताया। वहीं, रात्रि अधिकारी दरोगा विमल कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के अतिरिक्त सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहे।