Screenshot_20220306-154858_Drive

 

 

जलालाबाद न्यूज:- बाबूनगर निवासी बुजुर्ग रामसरन की अचानक मौत हो गई। बेहद गरीब व अविवाहित रामसरन के शव को उसकी भाभी रामवती व अन्य परिजन शव स्थल तक ले आये परंतु पैसे न होने के कारण शव को वही रखकर मददगार की राह ताकने लगे। इस दौरान पास में पीएब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में जनसमस्याएं सुन रहे

विधायक हरिप्रकाश वर्मा को यह जानकारी मिली उन्होंने सहृदयता का परिचय देते हुए शवस्थल पहुंचे और रामसरन के शव को अंत्येष्टि स्थल तक पहुचाने का इंतजाम करने के अलावा उनके परिजनों को आगामी कार्यो के लिए नकद रुपये दिए। वहां मौजूद लोगों ने विधायक के इस कार्य की भूरि भूरि प्रसंशा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!