
लखनऊ न्यूज़:- लोक जन शक्ति पार्टी के संस्थापक एव केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के साथ साये की तरह रहने वाले पी०एस० प्रदीप कुमार ने अपने (निजी सचिव) उत्तर प्रदेश पद से अपर केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में इस्तिफा सौंप दिया है इन्होने NDA (भाजपा) से गठबंधन की हिस्सेदारी कर राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी की सदस्यता प्रदीप कुमार को ग्रहण कराई एव विशेष आमंत्रित सदस्य व प्रदेश महासचिव एव प्रभारी उ०प्र० नियुक्त किये जाने के पश्चात प्रदीप कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की देश के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो को मज़बूत करूंगा जिससे सशक्त भारत का निर्माण हो सके प्रदीप कुमार ने भारत सरकार एव उ०प्र० में अहम भूमिका निभाई
इससे पहले वे उ० प्र० आश्वासन समिति के सभापति के साथ माननीय निजी सचिव के पद पर कार्यरत थे इसके पश्चात अनुसूचित जाति (जन जाति ) आयोग उ० प्र० ने सदस्यों का प्रतिनित्व करते हुए उ० प्र० सरकार के साथ काम किया
उस समय पूर्व डीजीपी एव अध्यक्ष ब्रज लाल (राज्य मंत्री) के कार्यकाल में उ० प्र० में दलितों, पिछडो व बेसहाय समाज के लिए उ० प्र० में कार्य कर चुके है त्याग पत्र देने के बाद पार्टी की कमान को सँभालने के लिए उ० प्र० को अपनी रणनीति के साथ प्रमोद विक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष एव भारतीय खाद्द निगम सदस्य भारत सरकार/निजी सचिव पूर्व पी०एस० (पीएमओ ऑफिस), अरविन्द कुमार शर्मा (मौजूदा कैबिनेट मंत्री उ०प्र० सरकार) व माननीय योगी आदित्यनाथ (उ०प्र० मुख्य्मंत्री) के एव कैबिनेट मंत्रियो के साथ इनके आवास पर विशेष चर्चा की.