
मुख्य कार्यालय का उद्घाटन मुकेश वर्मा योगाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया—-शामली दिनांक 2 अक्टूबर 2022 दिन रविवार जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली उतरप्रदेश द्वारा आज सोसायटी के मुख्य कार्यालय का शुभारंभ ब्लॉक रोड अटल बिहार में किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती पर संस्था ने मुख्य कार्यालय की शुरुआत की। मुख्य अतिथि आदरणीय मुकेश वर्मा योगाचार्य व जिला प्रचारक ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने पटका पहनाकर मुकेश वर्मा का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला सचिव विकास कौशिक , जिला महामंत्री शंकर लाल, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सरोहा, दीपक कुमार, जिला संगठन मंत्री रक्तवीर सन्दीप ग़ोयल,कीर्ति ग़ोयल, सृष्टि ग़ोयल व जिला प्रभारी भारत शर्मा उपस्थित रहे। सभी का कार्यक्रम उपरांत मिष्ठान प्रसाद बर्फी वितरण की गई।