नशा समाज का सबसे बड़ा अभिशाप है सभासद अफजाल अली.
रिपोर्टर सादिक सिद्दीकी
कांधला कस्बे के मौहल्ला मौलानान में नशे के खिलाफ एक बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने की व संचालन समाजसेवी तहरीम सिद्दीकी ने किया। इस दौरान सभासद अफ़ज़ाल अली ने कहा कि नशा समाज का सबसे बड़ा अभिशाप है, नशा करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने के साथ साथ उसके परिवार को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस्माईल हसन सभासद ने कहा कि कस्बे के युवाओं के नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि युवा विचारधारा से समाज में नशे के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने की जिज्ञासा उत्तपन्न हो सके। समाजसेवी जुनैद अख्तर ने कहा कि समाज के गणमान्य लोगों को प्रशासन के साथ नशे के विरुद्ध सहयोग करना चाहिए। इरफान चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे से हमारे शरीर को किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके लिए सभी को एकजुट होकर जागरूकता अभियान चलाकर कार्य करना चाहिए। अंत में नगर पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने कहा कि शिक्षा ने हमेशा समाज में फैली बुराइयों से लड़ाई लड़ी है, नशे के खिलाफ कस्बे भर के गणमान्य नागरिकों एवं शिक्षण संस्थाओं के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाकर नशे के अभिशाप से मुक्ति मिल सकती है। इस अवसर पर मीटिंग में मौजूद सभी लोगों ने नशे के विरुद्ध अपने अपने विचार रखे और संकल्प लिया कि वह हमेशा नशे के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। इस दौरान सभासद अफजाल अली जुनेद अख्तर
सभासद इस्माइल हसन
इरफ़ान चौधरी फुरकान सिद्दीक़ी
बाबर सिद्दीक़ी खालिद सिद्दीक़ी
गुल्लु सिद्दीक़ी आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे.
…………..
*सभासद अफजाल अली का कहना है की*
नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है।
..
*शायर जुनेद अख्तर का कहना है की*.
निर्बाध रूप से होने वाले कुछ अपराध ऐसे होते हैं जिन्हें केवल समाज रोक सकता है। हमें नशाख़ौरों और नशा विक्रेताओं पर क़ानून की हद में रह कर सख़्ती करनी होगी।