
वारंटी की तलाश में मुजफ्फरनगर पुलिस की दबिश
कैराना। मुजफ्फरनगर के ककरौली थाने से पुलिस टीम ने डकैती के मामले में कोर्ट से फरार चल रहे आरोपी की तलाश में गांव इस्सापुर खुरगान में दबिश दी। हालांकि आरोपी के हत्थे नही चढ़ने पर पुलिस को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।
मंगलवार को मुजफ्फरनगर के ककरौली थाने से सब-इंस्पेक्टर दिनेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम कैराना कोतवाली पहुंची। जहां पर टीम ने आमद दर्ज कराकर स्थानीय पुलिस के साथ में डकैती के मामले में कोर्ट से फरार चल रहे वारंटी की तलाश में क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान में दबिश दी। इस दौरान आरोपी के पुलिस टीम के हाथ नही लगा, जिसके बाद पुलिस टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
—————–