मृतक युवक के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक
,
(रिपोर्टर सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला, बहन की शादी के कार्ड बाटकर लौट रहे युवक की रॉग साईड से आ रहे टैªक्टर की टक्कर से मौत हो गई थी। जिसके चलते मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है।
लगभग एक सप्ताह पहले क्षेत्र के गांव नन्नूपुरी निवासी युवक जितेंद्र पुत्र रामधन की बहन की शादी फरवरी माह में होनी है। जितेंद्र शादी के कार्ड बांटकर अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह दिल्ली सहारनपुर हाइवे स्थित नन्नूपूरी गेट के समीप पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से जितेंद्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी। पीएम के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। मृतक जितेंद्र के पिता रामधन ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन अभी तक टैªक्टर चालक का कोई सुराग नही लग सका। मंगलवार को भाजपा पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल पीड़ित परिजनों के आवास पर पहुंचे और सात्वना व्यक्त की। परिजनों का आरोप है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आज तक वाहन चालक का पता नहीं लगा पाई है। जिलाध्यक्ष ने स्थानीय थाना प्रभारी को मौके पर बुलाकर शीघ्र ही वाहन चालक को गिरफ्तार करने के लिए कहा है। वही ग्रामीणों ने मामले में किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद ना मिलने की बात कहते हुए मदद की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने पुलिस से बात क़र कार्रवाई का आशवसन दिया है।