
घर में घुसकर बालक पर जानलेवा हमले का आरोप
कैराना। मोहल्ला आलकलां निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती-पत्र देकर मोहल्ले के ही कुछ लोगो पर घर में घुसकर उसके नौ वर्षीय भतीजे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।
कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी इरशाद ने कोतवाली पर शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि करीब आठ माह पूर्व मोहल्ले के ही एक व्यक्ति के साथ में उसकी कहासुनी हो गई थी, जिसमें बाद में मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों ने सुलह समझौता करा दिया था। लेकिन उक्त व्यक्ति तभी से ही उसके परिवार के साथ में रंजिश रखता आ रहा है। मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे वह किसी कार्य के लिए तहसील में गया था। आरोप है कि इसी दौरान उससे रंजिश रखने वाला उक्त व्यक्ति दर्जनभर लोगो के साथ में लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुस आया। आरोपियों ने आते ही घर पर मौजूद महिलाओं व बच्चों पर हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले में उसका नौ वर्षीय भतीजा उमेर धारदार हथियार के प्रहार से गम्भीर रूप से घायल हो गया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।