
बेखौफ चोर लगातार दे रहे चोरी को अंजाम, ग्रामीणों में दहशत
आए दिन लागातार चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को दे रहे चुनौती
रिपोर्टर सादिक सिद्दीक़ी
कांधला, थाना क्षेत्र के गांव चढाव व गढीदौलत में बदमाशों ने 7 किसानों की टूयूबवेलों को निशाना बनाते हुए उपकरण व अन्य सामान की चोरी की है। किसानों ने लगातार क्षेत्र में घटित हो रही चोरी की घटनाओं पर गहरा रोष व्यक्त किया। पीड़ित किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है।
थाना क्षेत्र में लगातार चोरों का गिरोह किसानों के टूयूबवेल व व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। लेकिन स्थानीय पुलिस चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करने में नाकाम साबित हो रही है। जिसके चलते चोरी बढती घटनाओं को लेकर दहशत का माहौल व्याप्त है। क्षेत्र के गांव चढाव में अज्ञात चोरों के गिरोह ने फिर से किसानों के टूयूबवेलों को अपना निशाना बनाया है। अज्ञात चोरों ने बीते रविवार की रात्रि को गांव निवासी किसान बबलू, सतपाल, पीताम्बर व गांव गढीदौलत में शब्बदर, खुर्शीद, जमशेद, गुफरान के खेतों पर दस्तक देते हुए उपकरण, तार सहित अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया और अपने साथ लेकर गए। सोमवार की सुबह जब किसान अपने खेतों की टूयूबवेलों पर पंहुचें तो खेत में हुए नुकसान की जानकारी मिली। चोरी की सूचना पाकर अन्य किसान भी मौके पर पंहुच गए। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। गांव चढाव में लगातार तीसरी बार किसानों के टूयूबवेल पर हुई चोरी को लेकर किसानों में गहरा रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया गया। पीड़ित किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है।
पूर्व में भी हो चुकी है टूयूबवेल से चोरी
कांधला, शीत ऋतु के साथ क्षेत्र में अज्ञात चोरों का आंतक भी बडा है। एक माह के भीतर गांव चढाव में लगातार तीसरी बार व गढीदौलत में दूसरी बार अज्ञात चोरों ने किसानों के टूयूबवेल को अपना निशाना बनाकर चोरी की है। घटना के सम्बन्ध में किसानों के द्वारा मामला भी पंजिकृत कराया गया है।
किसान खेत पर पहरा देने को मजबूर
कांधला,गांव चढाव में किसानों की टूयूबवेल पर हो रही चोरी की घटना को लेकर किसान व उनके परिवार चिन्तित है। हजारों रूपयें खर्च कर सिंचाई के लिये संसाधन बने है। लेकिन क्षेत्र में चोरों के द्वारा लगातार हो रही चोरी को लेकर किसानों की चिन्ता बढ गई है। गांव चढाव में किसानों ने बैठक कर अपने खेतों में ही पहरा देने का निर्णय लिया है।
सीमा विवाद में उलझी स्थानीय पुलिस
कांधला, गांव गढीदौलत में टूयूबवेलों पर हुई चोरी के बाद पीड़ित किसान तहरीर देने के लिये थाने पंहुचें। जंहा पर पुलिस ने मामला गंगेरू चोकी का बताते हुए सूचना चौकी पर देने की बात कहकर टरका दिया। आरोप है कि चौकी पुलिस कर्मीयों ने भी पीड़ित किसानों को थाने में दर्ज कराने की बात कहकर चलता कर दिया। जिसके चलते किसान अपनी समस्या को लेकर भटकते दिखाई दिए।