IMG-20250203-WA0007

वीएसपी कॉलेज में प्रथम एक दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

कैराना। सोमवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के तत्वावधान में प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र पाल सिंह के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 डॉली के निर्देशन में सभी स्वयंसेवियों ने प्रथम सत्र के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही एकत्रित कूड़े का निस्तारण किया। इस दौरान समस्त स्वयंसेवियों ने संकल्प किया कि वह स्वच्छता को अपने नियमित दैनिक दिनचर्या में शामिल करेंगे तथा अपने आस पड़ोस में स्वच्छता हेतु लोगों को जागरूक करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पौधों की जल से सिंचाई की। द्वितीय सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन किया तथा इसमें वर्णित लक्ष्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र पाल सिंह ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक जीवन शैली है,जो स्वयंसेवियों में अनुशासन,नेतृत्व,सेवाभाव,प्रतिबद्धता,आत्मनिर्भरता के गुणों का विकास कर उनके व्यक्तित्व का विकास करती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 डॉली ने एनएसएस स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया तथा बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने,ट्रिपलिंग न करने व कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाने तथा सड़क पर पैदल चलते समय और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा उपस्थित स्वयंसेवियों और प्राध्यापकों को सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण कराई गई। एक दिवसीय शिविर में बॉटनी विभाग के प्रभारी डॉ0 राकेश कुमार,राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ0 उत्तम कुमार व रक्षा अध्ययन विभाग के प्रभारी डॉ0 विपुल कुमार ने आशीर्वचन एवं शुभकामनाएं प्रदान कर स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन किया। शिविर के अंत में समस्त स्वयंसेवियों ने सूक्ष्म जलपान ग्रहण किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 डॉली द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया। राष्ट्रगान के गायन के पश्चात प्रथम एक दिवसीय शिविर का गरिमामय समापन हो गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!