उत्तर प्रदेश सहारनपुर

विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद की तरफ से पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

  • सहारनपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस अवसर पर देर शाम को मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के सभागार में विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद की तरफ से पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गयाइस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर एच एस सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री संजय गर्ग आज सर्वप्रथम विभिन्न खेल संघ से आए पदाधिकारी को विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षक परिवार की तरफ से अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया गया

इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि हमारी शैशव काल के विश्वविद्यालय धीरे-धीरे अपने चरम को छूना शुरू कर दिया है उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय किसी भी परिस्थिति में खेल और खिलाड़ियों से अलग नहीं है लेकिन हमारा विश्वविद्यालय कभी भी फर्जी खिलाड़ियों को पनपने नहीं देगा हम हमेशा ईमानदार खिलाड़ियों के लिए खड़े हैं और उन्हें हमेशा बढ़ावा देते रहेंगे ,इस अवसर पर संजय गर्ग ने कहा कि हॉकी के महान जादूगर खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के लिए यही श्रद्धांजलि होगी कि खिलाड़ी ईमानदारी से खेलते हुए देश का नाम रोशन करें और उम्मीद करते हैं कि हमारे विश्वविद्यालय के खिलाड़ी आने वाले समय में विश्वविद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन करेंगेइस अवसर पर विश्वविद्यालय के तीन पदक विजेता खिलाड़ियों जिन्होंने अंतर विश्वविद्यालय खेलों में पदक हासिल किया सम्मानित के साथ-साथ विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के अध्यक्ष रहे प्रोफेसर नरेश मलिक को भी विदाई स्वरूप सम्मानित किया गया आदित्य बहल को किकबॉक्सिंग में स्वर्ण पदक हासिल करने पर 51,000 ट्रैकसूट तथा स्मृति चिन्ह,सार्थक आर्य को कराटे खेल में कांस्य पदक हासिल करने पर 31,000 रुपए ट्रैकसूट तथा स्मृति चिन्ह,मोहम्मद शहज़ेब को बुशु खेल में कांस्य पदक हासिल करने पर 31,000 रुपए ट्रैक सूट तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस दौरान प्रोफेसर नरेश मलिक जी को सेवानिवृत होने पर शॉल पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर उनके खेलों के प्रति अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी श्री सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, कुलसचिव श्री वीरेंद्र कुमार मौर्य , परीक्षा नियंत्रक श्री राजीव कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना, जिला एथलेटिक संघ के सचिव डॉ अशोक कुमार गुप्ता ,जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव श्री राम कुमार सिंह ,जिला वेट लिफ्टिंग संघ सचिव श्री अशोक सक्सेना जिला बुशु संघ के सचिव श्री सोनवीर सिंह, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव श्री मुस्तकीम अंसारी, जिला तैराकी संघ के सचिव श्री फुरकान अहमद जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष श्री कुमार योगेश, जिला बैडमिंटन संघ की संयुक्त सचिव श्रीमती सरिता देवी, महाराज सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार ,गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारान के प्राचार्य प्रोफेसर ओंकार सिंह, मुन्नालाल कॉलेज सहारनपुर की प्राचार्य प्रोफेसर पंकज छावड़ा आईआईएमटी कॉलेज की प्राचार्य डॉ अंजू ,विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य डॉक्टर हरवीर सिंह चौधरी, विश्वविद्यालय के शैक्षिक कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर विनोद कुमार ,पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार गुप्ता, जिला बास्केटबॉल संघ के श्री कनिष्क जोशी आदि सभी को प्रोफेसर प्रवीण काध्यान ,डॉ रीता बोरा, डॉ गौरव बालियांन डॉ अब्दुल अजीज ,श्री प्रमोद कुमार, श्री भूपेंद्र कुमार ,श्री रोहित पुंडीर ,श्री अनुज कुमार ने सभी उपस्थित अतिथियों का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत तथा अभिनंदन कियाइसी महत्वपूर्ण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के संचालक तथा सरकारी ऑडिटर रहे श्री संदीप शर्मा जी को कुलपति महोदय एवं कुलसचिव महोदय द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को धन्यवाद एवं आभार क्रीड़ा अधिकारी एवं क्रीड़ा परिषद के सचिव प्रोफेसर संदीप गुप्ता ने प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *