इस साल के अंत तक जम्मू-कश्मीर में होंगे विधान सभा चुनाव!
जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार दोनों चुनाव आयुक्त- ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू आयोग की टीम का नेतृत्व करेंगे। श्रीनगर में निर्वाचन आयोग की टीम सबसे पहले राजनीतिक दलों से मुलाकात करेगी।
निर्वाचन आयोग ने इस साल के अंत तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर आयोग की एक टीम 8 से 10 अगस्त के बीच केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करेगी और यहां चुनाव कराने की संभावनाओं को परखेगी।
इसके अलावा यह टीम केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी और केंद्र बलों के अफसरों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा निर्वाचन आयोग की टीम मुख्य सचिव, डीजीपी, जिला चुनाव अधिकारी और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से भी मुलाकात करेगी।
इसके बाद 10 अगस्त को निर्वाचन आयोग की टीम जम्मू का दौरा करेगी और अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों से मुलाकात करेगी। चुनाव आयुक्त इसके बाद जम्मू में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और चुनाव की तैयारियों को लेकर मीडिया को जानकारी देंगे।