वाराणसी। जनपद में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण एक लिए मतदान जारी है। प्रशासन के ओर से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के दावे किए गये हैं। इसी बीच इंडिया गठबंधन की ओर से प्रत्याशी अजय राय नें जैतपुरा क्षेत्र के दो कांग्रेस पार्षदों को पुलिस द्वारा उनके ही घर में नजरबंद करने का आरोप लगाया है।
जैतपुरा क्षेत्र के सादुल्लापुरा के पार्षद गुलशन अली व कमालपुरा पार्षद रमजान अली को पुलिस प्रशासन द्वारा उनके घर में नजरबंद करने का आरोप लगा है। इसकी सूचना मिलते ही अजय राय जैतपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों से बातचीत की।
अजय राय नें आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेताओं को उनके घर में नजरअंदाज करना बता रहा है कि बीजेपी वाराणसी में चुनाव हार रही है। इसी कारण प्रशासन इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं व पार्षदों को नजरबंद व परेशान कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वाराणसी में इंडिया गठबंधन का वोट कम करना चाहती है।