उत्तर प्रदेश सहारनपुर

गुडविल सोसायटी का संपन्न हुआ पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम जनमानस ने की सराहना

 

मुजफ्फरनगर। एस.डी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में प्राकृतिक सौंदर्य की सार्थकता पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम रविवार 17 अप्रैल को गुडविल सोसायटी के सौजन्य से संपन्न हुआ। पुष्प प्रदर्शनी में प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों ही मंत्रियों ने इस प्राकृतिक सौंदर्य की सार्थकता की प्रशंसा की।

प्रदर्शनी कार्यक्रम में भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य अंकुर दुआ, श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अध्यक्ष एस.सी कुलश्रेष्ठ, पूर्व विधायक अशोक कंसल अति विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल और संचालन सचिव होती लाल शर्मा व कोषाध्यक्ष राजेंद्र साहनी ने संयुक्त रूप से किया।

इस प्रदर्शनी में प्रोफ़ेसर अशोक जैन, निर्णायक मंडल के नीरज अग्रवाल, डॉक्टर सुदेश पवार का सहयोग रहा। दीपा अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, झलक अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल (मूलचंद रिजॉर्ट्स), सुशील अग्रवाल डॉ. अशोक कुमार, आरती अग्रवाल, गिरिराज माहेश्वरी, राधा अजय अग्रवाल, डॉ. ह्रदेश (हड्डी रोग विशेषज्ञ), श्रेया गोयल, उद्यमी समाजसेवी भीम कंसल, अजय जिंदल, डॉ विनीत मिनोचा, डॉ. अरुण अरोरा, संजीव जैन, प्रशांत शर्मा, राहुल शर्मा एड., समीर आहूजा को गुडविल सोसायटी की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

डॉ. एसपी अग्रवाल डॉ.पीके कांबोज, राजीव कुमार, इं पीके गुप्ता, अजय जैन सीए, अमरकांत गुप्ता एड., अंकित सिंघल, अंकुर गर्ग, अतुल एरन, निसांक जैन, दिनेश मोहन एड., अजय अग्रवाल एड., अनिल कंसल, अरुण गोयल, अरुण खंडेलवाल, महेश जिंदल, अनुराधा वर्मा, शशि शर्मा ,अर्चना गोयल, रीता शर्मा, नीलम गर्ग, रीमा अग्रवाल, देवराज पवार, डॉ विवेक कुमार, परम कीर्ति शरण, राजीव जैन, आरके मलिक एड., सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में एस.डी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर चंचल सक्सेना एवं जूनियर विंग की प्रधानाचार्य रेनू गोयल के विशेष योगदान की गुडविल सोसायटी समिति ने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *