431659765_962548521901109_8499498146656213615_n
सहारनपुर। मुन्नालाल और जय नारायण खेमका गर्ल्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा द्वितीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। जिसमे छात्राओं ने सभी को वोट डालने के लिए जागरूक किया। छात्राओं ने चार्ट प्रतियोगिता में भी भाग लिया।
आज की मुख्य अतिथि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बबीता सैनी रही। एनएसएस प्रभारी मालती देवी ने कहां की लोकसभा का चुनाव बहुत ही नजदीक है। इस बार कई ऐसे भी छात्राएं होगी जो पहली बार मतदान करेंगे इसलिए हमें यह जानना और समझना बहुत जरूरी है। गांव में जाकर सभी मतदाता जनप्रतिनिधियों को समझाया गया कि आपका वोट का क्या महत्व है और आपको वोट देना कितना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!