पानीपत हरियाणा

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक के आवास पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक के आवास पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला।

 

पानीपत/ बापौली। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के हरियाणा प्रदेश संयोजक व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री चौधरी अफ़सर रावल के आवास पर असामाजिक तत्वों द्वारा दिनदहाड़े हमला कर प्रदेश संयोजक व उसके भाई को जान से मारने का प्रयास किया गया।

गत बुधवार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हरियाणा प्रदेश संयोजक व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला पानीपत महामंत्री चौधरी अफ़सर रावल के बापौली निवास पर कुछ असामाजिक तत्वों ने ख़ूब बवाल किया और अफ़सर रावल व उसके भाई व परिवार पर जान लेवा हमला करने की कोशिश की गई।

अफ़सर रावल के भाई सरवर पुत्र कामिल निवासी बापौली बुधवार सुबह लगभग 10 बजे संजय पार्क टहलने गया हुआ था तभी वहां पर दिलशाद पुत्र ज़िंदा व उसका भाई इरशाद पुत्र ज़िंदा निवासीगण गांव बापौली ज़िला पानीपत संजय पार्क पहुंचे और अफ़सर रावल के भाई सरवर के साथ लात घूंसो से मारपीट करते हुए बोले के तू पुलिस का और सीआईए का मुखबिर है और तू ही हमेशा हमारी मुखबिरी करता है, वहां पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव करते हुए सरवर को छुड़ा दिया और सरवर अपने घर आगया, लेकिन शाम लगभग 5 बजे फिर उक्त दिलशाद व इरशाद , गुंडा पुत्र आबिद निवासी गढ़ी बेसिक अपने साथ मोटर साइकिल पर सवार दर्जनों बदमाशों को साथ लेकर धारदार हथियारों के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक चौधरी अफ़सर रावल के बापौली आवास पर बवाल करने लगे और दरवाज़ा तोड़ने लगे और शोर मचाते हुए गाली गलोच करते रहे और जान से मारने की धमकी देने लगे कि बाहर निकलो आज तुम्हें जान से मार कर ही जायेंगे।

उक्त समस्त प्रकरण पर सरवर व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हरियाणा प्रदेश संयोजक चौधरी अफ़सर का आरोप है कि उक्त बदमाशों द्वारा मेरे व मेरे भाई अफ़सर पर ये जानलेवा हमला था और मेरे भाई चौधरी अफ़सर रावल की प्रतिष्ठा ख़त्म करने का सुनियोजित षड्यंत्रण था, किसी सामाजिक व राजनेतिक व्यक्ति के आवास पर इस तरह का बवाल और हमला कोई साधारण मामला नहीं है।

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *