सहारनपुर । कलेक्ट्रेट परिसर में हुई भाकियू पथिक की मासिक मीटिंग जिसमें अध्यक्षता जोनी मुखिया व संचालन सोमवीर राणा ने किया
जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि किसानों को सरकार से उम्मीद थी कि इस सत्र में गन्ने का भाव कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जायेगा क्योकि गन्ने मे कीट नाशक दवाईयों, जुताई ,कृषि यंत्रो ,यूरिया खाद, डीजलु बधाई, छुलाई व ढुलाई मे दोगुनी लागत आ रही है लेकिन सरकार ने गन्ना मूल्य मे मात्र 20 रुपये की बढोतरी की है जबकि पंजाब मे 392 रुपये प्रति क्विंटल व हरियाणा में 386 रूपये प्रति क्विंटल गन्ने का भाव है उत्तर प्रदेश के किसानों मे भारी आक्रोश है भाजपा सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले 2021 मे भी 25 रुपये कु0 की बढोतरी की थी इस बार भी लोक सभा चुनाव है लगभग 3 वर्ष बाद गन्ने के दाम मे मामूली 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढोतरी की है जो किसानों के लिए अन्याय है भाकियू पथिक सरकार से मांग करती है कि गन्ने की लागत को देखते हुए गन्ने का उचित भाव रखा जाये अगर सरकार ने ऐसा नही किया तो भाकियू पथिक सडकों पर आनदोलन करेगे ओर किसानों को लोकसभा चुनाव में अहम फैसला लेने का काम करेगा।
मीटिंग में धीरेन्द्र दुबे, मदन चौधरी, जसवीर प्रधान, हरीश कुमार, राहुल गुर्जर, राजा सैनी, पिरथी सिंह, तकी चौधरी, योगेश चौधरी, ठाकुर भानू प्रताप सिंह, मदनपाल , सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।