सहारनपुर: यूथ फेस्टिवल ऑफ स्टूडेंट सीए द्वारा खुमरान पुल स्थित एक होटल के सभागार में अयोजन कार्यक्रम मे बताओ मुख्य अतिथि बोलते हुए एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के टिप्स दिये और अपनी जीवन शैली के बारे में सीए स्टूडेंटस के साथ अपने विचार साझा किये कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने सीए के छात्र-छात्राओं के साथ अपने विचार साझा करते हुए कि मैने 21 साल की उम्र में सीए किया था फिर आईपीएस की तैयारी की थी उन्होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट एक प्रतिष्ठित पेशा है आपको प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई करनी चाहिये और समय का पाबंद होना भी बहुत ज़रूरी है उन्होंने कहा कि करियर को जिंदगी में सफल बनाने के लिए सही दिशा में कदम आपको ही उठाने पड़ते है अपने करियर के चुनाव और करियर में आगे बढ़ने के लिए आपको खुद को जानने की जरुरत है ताकि आप अपनी कमियों को पहचान कर उनको दूर कर सकते है कार्यक्रम में यूथ फेस्टिवल ऑफ स्टूडेंट सीए के अध्यक्ष राघव गर्ग ने भी सीए के छात्र-छात्राओं को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की बात कही कार्यक्रम में डॉ. खालिद एडवोकेट ने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया-
इस मौके पर सीए कनिका गर्ग, डॉ. मौहम्मद खालिद एडवोकेट एवं सीए के स्टूडेंट मौजूद रहे!!ll