सहारनपुर न्यूज़:- एसएसपी डॉ विपिन ताडा जनपद सहारनपुर द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निकट पर्यवेक्षण में महिला थाना प्रभारी बबीता तोमर के कुशल निर्देशन में आज महिला थाना सब इंस्पेक्टर शिवानी चौधरी, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार द्वारा बलात्कार के मुकदमे में फरार वांछित अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार अभियुक्त शाहज़ेब पुत्र शहीद निवासी मौहल्ला टाकान कस्बा व थाना गंगोह को माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।