उत्तर प्रदेश सहारनपुर

जन-नायक राहुल गाँधी जी की 6500 किलोमीटर से अधिक लंबी “भारत जोड़ों न्याय यात्रा” मणिपुर से प्रारंभ हुई।

सहारनपुर। जन-नायक राहुल गाँधी जी की 6500 किलोमीटर से अधिक लंबी “भारत जोड़ों न्याय यात्रा” मणिपुर से प्रारंभ हुई, जो 20 मार्च 2024 को मुंबई में समाप्त होगी । इस यात्रा के समर्थन में देश के सभी जनपदों के साथ-साथ आज सहारनपुर में भी भारत जोडो़ न्याय मशाल यात्रा सहारनपुर के मुख्य मार्गो से होकर निकाली गई । सहारनपुर में “भारत जोड़ो न्याय मशाल यात्रा” को आज मोरगंज बाजार स्थित शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह स्मारक से पूर्व विधायक एवं सहारनपुर में “भारत जोड़ो न्याय मशाल यात्रा” के प्रभारी इमरान मसूद व प्रदेश सचिव देव रंजन नागर (जनपद प्रभारी) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
यात्रा से पूर्व उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यात्रा प्रभारी पूर्व विधायक इमरान मसूद व प्रदेश सचिव देवरंजन नगर ने राहुल जी की इस “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” को कांग्रेस की उस अतूल्य संस्कृति का हिस्सा बताया, जो हमेशा कांग्रेस और कांग्रेसजनों को इस बात के लिए प्रेरणा देती है कि वें बिना रुके-बिना थके, निरंतर देश के नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए कार्य करते हुए संघर्ष करते रहे ।
काज़ी इमरान मसूद ने कहा की जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी देश में संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करते हुए देश के नागरिकों को उनके संवैधानिक हकों से वंचित कर रही है, वहींं दूसरी ओर राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पूरा कांग्रेस संगठन देश के भी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक स्तर पर न्याय व संविधान के अनुसार उनके सभी हको व समानता का अधिकार को दिलाने के लिए सदैव संघर्षरत है I
जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने अपने संबोधन में समस्त कांग्रेसजनों से अपील की कि वें कांग्रेस और राहुल गांधी जी की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए कार्य करें । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा संगठन है, जो देश के सभी लोगों को साथ लेकर चलने और सभी को न्याय दिलाने में सक्षम है ।
मशाल यात्रा खुमरानपुल के निकट मोरगंज बाजार स्थित शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह स्मारक से प्रारंभ होकर चौकी, मोरगंज, शहीदगंज, चौकी सराय, नेहरू मार्केट, घंटाघर, कोर्ट रोड होते हुए कलेक्ट्रेट तिराहे पर समपन्न हुई I
पदयात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक इमरान मसूद, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी देवरंजन नागर, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, प्रदेश सचिव राहत खलील, हरीश कांग्रेस नेता काजी शौकत हुसैन, रिजवान अहमद कांग्रेस नेत्री श्रीमती उमा भूषण, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, नवनियुक्त यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरैशी, युवा कांग्रेस नेता गौरव वर्मा, पीसीसी नरेंद्र शर्मा, धर्मपाल जोशी, धर्मवीर जैन, अक्षय चौधरी, चंद्रशेखर मित्तल, विशाल जयवल, सेवादल महानगर अध्यक्ष अमरदीप जैन, नीरज कपिल, नसीब खान, विक्रम चंदेल, गुलबहार अहमद, अनुज कुमार, इकराम खान, जब्बार अहमद, राजा फरीद, गुलशेर अल्वी, मोहम्मद जासीम, श्याम बिहारी शर्मा, सतपाल बर्मन, जमाल अहमद, मोहम्मद काशिफ, सेवा दल के बॉबी सिंह, मुरसलीन मद्दा, अनुज शर्मा, यूनुस सिद्दीकी, आकाश जैन, अवनीश कुमार, रवि कुमार, राकेश वर्मा, मोहम्मद बरकत अंसारी, शाजिया नाज़, मीना तोमर, अमर जयसवाल, सुशीला, महक मलिक, असगर आलम, अजीम अंसारी, अजीम मलिक, नफीस अहमद, अशरफ अली, मुखिया मंसूर अहमद, मुनीष सहगल, पंडित सुमन शर्मा, सौरभ भारद्वाज, आरिफ मंसूरी, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद आजम, विक्रम बोरा, बरकत अंसारी, बिलाल उम्र, राजन बिरला, चेतन लाल, राजीव सोनकर, आदित्य पांडा, राजा फरीद, प्रवीण वाल्मीकि, इकराम अंसारी, जमशेद अहमद, मोहम्मद अजीम, अमन चौधरी, इरशाद प्रधान, परमजीत सिंह, विपिनकांत शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, अनिरुद्ध गुरुग, आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मशाल यात्रा में शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *