उत्तर प्रदेश सहारनपुर

मकर संक्रांति पर रोटरी सहारनपुर ग्रेटर ने लगाया मुफ्त शुगर एवं कोलेस्टेरोल कैम्प

 

सहारनपुर:  रोटरी क्लब सहारनपुर ग्रेटर द्वारा आज गुरुद्वारा रोड पर गुरूद्वारा सिंह सभा के सामने पब्लिक पैथोलॉजी लैब और एक्युप्रोब लैब के सहयोग से जनहित मे मुफ्त ब्लड शुगर एवं कोलेस्टेरोल जाँच कैम्प का आयोजन किया गया कैम्प का शुभारम्भ ईश्वर की प्रार्थना करके एवं उद्धघाटन क्लब के चार्टर प्रेजिडेंट और प्रसिद्ध उद्योगपति आर के धवन ने फीता काट कर किया गया

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष नीरज रहेजा और रोटरी क्लब के पूर्व सहायक गर्वनर अजय शर्मा द्वारा बताया गया की रोटरी क्लब ग्रेटर द्वारा समय समय पर जनहित के कार्य करते रहते हैँ पब्लिक पैथोलॉजी की डायरेक्टर रमनजोत कौर ने बताया कि कोलेस्टेरोल कि जांच खाली पेट ही करानी चाहिए एवं 35 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को समय समय पर शुगर एवं कोलेस्टेरोल कि जाँच कराते रहना चाहिए कैम्प प्रोजेक्ट चेयरमैन एम पी सिंह चावला ने बताया कि कुल 103 लोगो के शुगर की जाँच की गयी जिनमे से आज के कैम्प के 30% लोगो के खून मे शुगर की मात्रा ज्यादा पायी गयी एवं एक्युप्रोब लैब कम्पनी के प्रतिनिधि बॉलिंन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आज के कैम्प के 20% लोगो मे कोलेस्टेरोल अधिक पाया गया

कैम्प को सफल बनाने मे रूचि,साहिल, नाज़रीन, इनायत,अंजलि, नवीन, सोनू आदि का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *