Uncategorized

जनपद में एसपी ट्रैफिक वं यातायात प्रभारी के कुशल निर्देशन में रोडवेज वर्कशॉप में एक जागरूकता कार्यक्रम गोष्ठी आयोजित की गयी

सहारनपुर। एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा के कुशल निर्देशन एवं यातायात प्रभारी अमित तोमर के नेतृत्व में रोडवेज वर्कशॉप में एक जागरूकता कार्यक्रम गोष्ठी आयोजित की गयी, ट्रैफिक पुलिस ने सभी ड्राइवरो को कोहरे में क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहियें यातायात पखवाड़ा में जागरूक किया गया एवं टैक्सी टेंपो के ड्राइवर को यातायात व्यवस्था के संबंध में समझाया गया, ट्रैफिक पुलिस ने चालक/परिचालकों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया, रैश ड्राइविंग पर नियंत्रण के लिए मार्ग पर बसों का औचक निरीक्षण तथा चालकों की काउंसिलिंग के साथ ही समस्त चालकों/परिचालकों की सड़क सुरक्षा के संबंध में काउंसिलिंग एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत सीएमवीआर रुल्स तथा वर्तमान परिस्थितियों में एक्सप्रेस-वे व अन्य हाईवेज पर बस के सुरक्षित संचालन, लेन ड्राइविंग ओवरटेकिग, ब्रेकिंग आदि की जानकारी दी गयी,
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है, सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें, हेल्मेट पहनकर दुपहिया वाहन चलायें, सीटबेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाये, नशें की हालत में वाहन कदापि न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाईल व ईयर-फोन का प्रयोग कदापि न करें, अपने वाहन को सड़क किनारे पार्क न करें इससे दुर्घटना बढ़ जाती है, जिस प्रकार हम अपने शरीर की देखभाल करते है, उसी प्रकार अपने वाहनों की देखभाल करें, तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या में कमी लायी जा सकती है, यातायात प्रभारी अमित तोमर ने सड़क पर सुरक्षित चलने के नियमो की जानकरी देते हुए कहा कि ये नियम हमारे जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए हमें यातायात के नियमों का पालन करने के साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए, सड़क पर वाहनों से या पैदल चलते समय जरा सी भी लापरवाही हमारे जीवन पर संकट ला सकती है, साथ ही सड़क पर सुरक्षित चलने और कभी भी नियमों को नहीं तोड़ने आदि को लेकर सभी से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *