सहारनपुर:- जनपद सहारनपुर के गंगोह कोतवाली के ग्राम बुड्ढ़ा खेड़ा में सलारपूरा से आई बारात के साथ पीछे से आ रहे डंपर चालक क़ी साईड को लेकर मामूली कहां सुनी के बाद मामला संघर्ष मे तब्दील हो गया बताया जा रहा हे क़ी डंपर चालक ने बारातियों पर हमला किया हमले में डीजे संचालक के सिर और कई बाराती के भी चोट आई है बारातियों को इकठ्ठा होता देख डंपर चालक डंपर छोड़ मोके से फरार हो गया सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अविनाश गौतम ने बारातियों को समझा बुझाकर मामला शांत किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है!
रिपोर्ट:- असजद खान