उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

अन्नपूर्णा मंदिर के महंत का धूम धाम से मनाया गया अवतरण दिवस, 350 बटुकों ने किया शतचंडी का पाठ

वाराणसी। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी महाराज के 52 वें अवतरण दिवस के दिन मंदिर समेत कई जगहों पर पूजन अभिषेक कर उनकी दीर्घ आयु की कामना की गई। अन्नपूर्णा मंदिर परिसर मे 21 ब्राम्हणों ने हवन पूजन कर माता गर्भ गृह मे 52 दीप जला कर उनके दीर्घ आयु की कामना की और आने वाले भक्तों को फल और मीठा का वितरण किया गया। वहीं मंदिर द्वारा संचालित लक्सा स्थित निःशुल्क अस्पताल में भी आये लोगों को फल वितरण किया गया।
वहीं शिवपुर स्थित विद्यालय में 350 बटुकों ने शतचंडी का पाठ किया। महंत जी के दीर्घायु की कामना में मुख्य रूप से शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी और समाज सेवी प्रदीप श्रीवास्तव रहे।
मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा ने बधाई देते हुए कहा कि काशी में कोई भूखा नहीं रहेगा। इसी संकल्प को तत्कालीन महंत शंकर पूरी आगे बढ़ा रहे है और सनातन धर्म व संस्कृति के संरक्षण तथा सामाजिक सेवा व शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं। जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *