उत्तर प्रदेश सहारनपुर

सहारनपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सुरक्षित एवं सुगम यातायात, सड़क दुर्घटनाओं में कमी, वं जनमानस, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सहारनपुर।जनपद सहारनपुर के जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने एवं जनमानस को यातायात के नियमों व सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से वर्ष 2023 -24 में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा पखवाड़ा अभियान स्कूल से लेकर हर स्तर तक पहुंचना चाहिए जिससे आम जनमानस को लाभ मिले। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के प्रयोजनार्थ सभी सड़क प्रतियोगिताओं समस्त प्रकार के वाहन चालकों एवं पैदल यात्रियों तथा आम जनमानस को जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान को सफल बनाए जाने के लिए परिवहन पुलिस लोक निर्माण चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग को कार्य योजना बनाकर पखवाड़े को सफल बनाए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा पखवाड़ा तभी सफल होगा जब इसका अनुपालन कराया जाए।सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ 15 दिसम्बर को किया जाएगा जिसमें विद्यालयों के छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर रैली भी निकल जाएगी और सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धित पोस्टर, स्टीकर, हैण्डबिल एवं पम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना सर्वाधित महत्वपूर्ण कार्य है, जिसके नियमित जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानको के प्रति जागरूक कराना अति आवश्यक है। जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग संबंधित कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए उन्होंने समस्त स्कूल संचालकों के लिये शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षा के साथ अपने विद्यालयों में अन्य एक्टिविटी भी संचालित कराएं जिससे की एक नया माहौल क्रिएट हो और बच्चों को हर क्षेत्र में एक्टिव किया जाए, बड़े स्कूल छोटे स्कूलों को गाइड करें, विद्यालय चलाने के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्भर जरूरी है। जिसका राष्ट्र के निर्माण में बहुत सराहनीय योगदान होता है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट उत्सव आनंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव मांगलिक, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एमपी सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:- मेहरबान अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *