आंगनवाड़ी कार्यक्रतियों से मंसूर ने कहा कोई लाभार्थी ना छूटे और सर्वें मे हो पारदर्शिता
सहारनपुर : वरिष्ठ पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने 10 आंगनवाड़ी केद्रो पर जाकर आंगनवाड़ी कार्यक्रतियों के साथ 0 से 3 वर्ष के बच्चों ग्रभवती महिलाओ और अति कुपोषित लाभार्थियों को पुष्टाहार वितरित करवाया इस मौके पर पार्षद मंसूर बदर ने कहा की शासन की महत्पूर्ण योजना मे पारदर्शिता रहे कोई भी लाभार्थी या पात्र सर्वे मे ना छूटे मंसूर बदर ने प्राथमिक विद्यालय खाकरोबान, सराय शाहजी, सराय हिसामुद्दीन के केन्द्रो पर जाकर पुष्टाहार वितरित करवाया
इस अवसर पर:- आंगनवाड़ी कार्यकरती संदीपा, अल्पना सैनी, शबीना, सुरेखा गौतम, लक्ष्मी, फरजाना, शाहजहां, सोनू ज़ैदी, सुहेल, खलिक अहमद, मुखिया रशीद, हाजी युसूफ, बिलाल अंसारी, इमरान मंत्री, सय्यद इरफ़ान, शाहरुन ज़ुबैरी, वसीम बहार ज़ुबैरी, हारुन सलमानी, फरीद सलमानी, सय्यद शौकत, हादी ज़ुबैरी, मुकर्म ज़ुबैरी, नानू चौधरी पप्पू प्रमुख रूप से मौजूद रहे!