सहारनपुर:- जनपद सहारनपुर के गंगोह सिल्वर ऑफ पब्लिक स्कूल के कक्षा तीन से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों को चंडीगढ़ के छतबीर चिड़ियाघर एवम चौखी ढाणी-और कक्षा नो से लेकर बारह तक के बच्चों को हिमाचल प्रदेश के रेणुका धाम- चिड़ियाघर व पोंटा साहिब गुरुद्वारा का भ्रमण कराया-बच्चों ने गुरुद्वारे में अमृतवाणी सुनी और चिड़ियाघर में विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों को देखा-ठंडी वादियों में घूमते हुए चौखी ढाणी में घुड़सवारी-ऊँटसवारी के साथ साथ बैलगाड़ी की सवारी का भी आनंद लिया-वहीं कठपुतली का नृत्यऔर झूलों का भी आंनद लिया-राजस्थानी भोजन का मज़ा लिया-भ्रमण में मुख्य सहयोग त्रुति प्रिया-अश्वनी शर्मा का रहा-प्रधानाचार्य ने बच्चों को प्रोत्साहित किया-इस मौके पर सारिका जैन- विना -शिवा- नेहा-मुकेश- रणजोर- ब्रजेश -नीटू- अक्षय-युवराज- गीता-पिंकी- रजनी- शिवानी- सपना -काजल- भारती- बरखा-फ़ाज़िया आदि का भी सहयोग रहा
रिपोर्ट:- मेहरबान अहमद