सहारनपुर:- जनपद सहारनपुर में नगर निगम अधिकारियो के बार बार समजाने के प्रयास के बाद भी दुकानदार मानने को तैयार नहीं है आज 25-11-2023 को नगर निगम द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमे खुद गुरूद्वारे रोड पर नगर निगम के बराबर में सड़क पर ही दुकानदारों ने कस्टमर के वाहन खड़े कर रखे है और वो वाहन हटते नहीं है निगम अधिकारियो के समझाने के बाद भी लोग बहाने बनाते है निगम अधिकारियो द्वारा दुकानदारों के चालान भी हुए है और उनको आगे से वाहन ना खड़ा करने के भी आदेश भी दिए है.
रिपोर्ट:- मेहरबान अहमद