सहारनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती के युवक ने फोटो खींच लिए। युवक अब युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा है। ऐसा न करने पर फोटो छेड़छाड़ (एडिट) कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित युवती ने बताया कि वह एक डाक्टर के यहां काम करती है। वहीं, पर मोहल्ला पारसनाथ निवासी युवक भी काम करता है। युवक ने चुपके से अपने मोबाइल फोन से उसके फोटो खींच लिए। एक दिन युवक ने मोबाइल फोन में उसे फोटो दिखाए। इसके बाद सोनू ने युवती से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। युवती के मना करने पर आरोपी ने फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने हत्या करने की भी धमकी दी। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर सतेंद्र नागर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। आरोपी अपने घर से फरार हो गया है।