आमजनमानस व व्यापारियों को कराया सुरक्षा का अहसास, जनता से किया सीधा संवाद…
सहारनपुर:- त्यौहारों खासकर धनतेरस, दीपावली, भैयादूज पर्व पर शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है, ऐसे में बारिश भी ख़ाकी के कदमों को नही रोक पायी, इसी कड़ी में आज सहारनपुर परिक्षेत्र के उप- महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने महानगर में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए, इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, क्षेत्राधिकारी प्रथम अजेन्द्र यादव, कोतवाली नगर प्रभारी सतेंद्र नागर, मंडी प्रभारी सहित भाारी पुलिस पुलिस बल मौजूद रहा, भ्रमण के दौरान डीआईजी व एसएसपी ने महानगर के मुख्य बाजारों में पैदल मार्च किया तथा व्यापारियों से वार्ता कर उन्हें शांति एवं सुरक्षा का भरोसा दिलाया, डीआईजी ने घंटाघर से लेकर सर्राफ़ा बाज़ार, प्रताप मार्किट चौक, नेहरू मार्किट, चौकी सराय, जामा मस्जिद, मोरगंज बाजार एवम भगत सिंह चौक, पुल खुमरान तक पैदल मार्च किया, इस दौरान डीआईजी ने व्यापारियों एवं नागरिकों से अपील की कि सभी पर्वों को मिलजुलकर मनाएं, अफवाहों पर ध्यान ना दे, त्यौहारों को सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाए, उन्होंने कहा पैदल गश्त का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा का संदेश देना है, उन्होंने कहा कमजोर वर्ग खुद को असुरक्षित न समझें, पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है और आपराधिक गतिविधियों पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए पूरा जोर लगा रही है, एसएसपी डा. विपिन ताडा ने भी सभी से त्योहारों को मिलजुलकर एवं सादगी के साथ मनाने की अपील की, इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन द्वारा थाना प्रभारी नकुड़ पर्याप्त पुलिस बल के साथ कस्बा नकुड़ व चौकी अम्बेहटा पीर के अन्तर्गत पड़ने वाले सर्राफा बाजार एवं मुख्य बाजारों में पैदल गश्त की गयी तथा व्यापारी बन्धुओं से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।