रामलीला समापन पर कमेटी व पालिकाअध्यक्ष नें किया मीडिया सेंटर कांधला टीम को सम्मानित
रामलीला समापन के मोके पर जादूगर वी सम्राट नें अपने जादू से सबका दिल ही जीत लिया
(रिपोर्टर सादिक सिद्दीक़ी 08077559391)
कांधला।
कस्बे के कैराना रोड स्थित श्री रामलीला कमेटी मंडप पंचवटी रजिस्टर्ड के रामलीला मैदान में रामलीला मंचन के समापन का आयोजन किया गया। इस दौरान जादूगर वी सम्राट ने अपने जादू से लोगों का मन मोह लिया। रामलीला कमेटी के द्वारा अच्छी कवरेज देने पर पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
कस्बे के कैराना रोड पर स्थित रामलीला मैदान में श्री रामलीला कमेटी मंडप पंचवटी रजिस्टर्ड के द्वारा रामलीला का मनमोहक मंचन किया जा रहा था। सोमवार को रामलीला मैदान में रामलीला मंचन के समापन का आयोजन किया गया। समापन के मौके पर मशहूर जादूगर वी सम्राट के द्वारा अपने जादू से समापन के मौके पर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नारी सशक्तिकरण को लेकर सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं। हमारे देश की नारियां अब पुरुषों से पीछे नहीं है। देश की बेटी हर मैदान में आगे बढ़ रही है और देश का नाम रोशन कर रही है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रोहित गुप्ता व चेयरमैन नजमुल इस्लाम सहित रामलीला कमेटी के द्वारा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को अच्छी कवरेज देने के लिए सम्मानित किया गया। रोहित गुप्ता ने कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओ के द्वारा रामलीला मंचन की निष्पक्ष कवरेज की गई है, जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस दौरान मेहरचंद सिंघल, राजेंद्र गुप्त, धन प्रकाश गोयल, विनय बालियान, देवेंद्र कुमार, फुरकान जंग, आरिफ जंग, इस्तखार भाटी, सभासद यशु सैनी, मुनव्वर हसन, साजिद सिद्दीकी, ऋशिपाल काला, सादिक सिद्दीकी, नवाब जंग सहित आदि लोग मौजूद रहे।
============