उत्तर प्रदेश मुज़फ़्फ़रनगर

भारतीय किसान संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम जी के आदेशानुसार आज सदर तहसील का किया घेराव

भारतीय किसान संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम जी के आदेशानुसार आज सदर* *तहसील का किया घेराव

 

जी हां आपको बता दे आज भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार के नेतृत्व में

सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ सदर तहसील मैं किसान व मजदूरों की मांगो को लेकर सोपा गया ज्ञापन

मांगे कुछ इस प्रकार है

(1) एसपी पर गारंटी का कानून बनाया* *जाए ।

(2) *फसलों में इस्तेमाल होने वाली *सामग्रीकीटनाशक खाद दी आदि सामग्री पर 50% *सब्सिडी दी जाए

(3) *किसनेों के ट्यूबवेल कनेक्शन *मुफ्त दिए जाएं और मीटर * *ना लगाया जाए ।

 

(4) *30000 बकाया से कम घरेलू *बिजली का कनेक्शन ना काटा *जाए।

 

(5) *सरकारी अस्पतालों में इलाज के *नाम पर अवैध वसूली *बंद की जाए।

 

(6). *जनपद में प्राइवेट पाठशालाओं *मे पुस्तकों के मूल्..*की जांच कर कर न्यूनतम मूल्य *पर दिलाए जाए

 

(7) *जनपद में सभी तालाबों को कब्जा *मुक्त कराकर सौंदर्य करण *कराया जाए ।

*

(8) *शहर व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों *को गड्ढा मुक्त कराया जाए

 

(9) *पीड़ित इनाम साबिर ग्राम सिसौना की *दुकानों का मुआवजा *जल्द से जल्द दिलाया जाए।

 

(10) ग्राम छापर में हाईवे के बराबर में रुके नाले का निर्माण कार्य* जल्द से जल्द चालू* कर कर नाले का निर्माण पूरा* *कराया जाए।

 

सदर तहसील में हल्ला बोल ना रे बाजी करते हुए

किसान पहुंचे एस डी एम ऑफिस

 

तहसील में मचा हड़कंप आनंन् फानन में नायाब तहसीलदार पहुंचे ।

किसानों के बीच और

किसानों से ज्ञापन लेकर

समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन

 

वहीं जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार ने कहा अगर समस्याओं का समाधान ना हुआ तो होगा

डी एम कार्यालय का घेराव

ओर होगा बड़ा आंदोलन

 

इस मौके पर

सभी मुख्य पदाधिकारी व सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *