उत्तर प्रदेश बागपत लखनऊ

थाने का लेखक बना एक चाय वाला

बडौत थाने का लेखक बना एक चाय वाला

 

 

बडौत, अगर आप बडौत थाने में कोई केस दर्ज कराना चाहते हैं। या पुलिस की किसी भी तरह की मदद चाहते हैं। तो जब आप थाने के अंदर जाओगे तो वहां बैठा जन सुनवाई पुलिसकर्मी आपको कहेगा कि जाओ बाहर चाय वाले से पहले तहरीर लिखवा कर लाओ बाहर एक चाय वाला जो कि पुलिस का खास चाय वाला है।और पुलिस को खाना भी सप्लाई करता है। चाय भी पिलाता है। वो आपसे जाते ही पुलिस शैली में ही सवाल जवाब करेगा और फिर पूछेगा का काम पक्का करू या कच्चा फिर आप जाहिर है।कि पक्का ही कहोगे उसके बाद वो असली खेल शुरू करेगा और फिर पीड़ित का जमकर शोषण करेगा अगर उससे अलग पीड़ित किसी ओर से लिखवाकर ले जाएगा तो अंदर बैठा उसका खास सिपाही लेख देखकर उसमे कमिया निकालकर वापिस करेगा उक्त चाय वाले ने पहले सब्ज़ी की दुकान खोली थी।लेकिन इसी पुलिसकर्मी ने उसपर मेहरबानी दिखाते हुए उसे रिपोर्ट लिखने का काम दे दिया और वो अब दुकान पर बोर्ड लगाकर रिपोर्ट लिखने का काम खुलेआम कर रहा है। और रिपोर्ट लिखने के नाम पर जमकर थाने आने वालों का उत्पीड़न कर रहा है। जबकि कोतवाल बडौत ने इसे रिपोर्ट लिखने से साफ मना कर रखा है।लेकिन एक पुलिसकर्मी जो अक्सर इसकी दुकान पर देखा जा सकता है। उसकी शे पर यह काम हो रहा है। अब देखना यह कि ये चाय वाला कब तक यूं ही लोगो को लूटता रहेगा ओर पीड़ित इसे पुलिस का खास समझकर उसकी शिकायत भी नही करता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *