मुज़फ़्फ़रनगर लखनऊ

तहसील में बैठे अधिकारी किसानो को कर रहे हैं अनदेखा — चौधरी संजीव तोमर

तहसील में बैठे अधिकारी किसानो को कर रहे हैं अनदेखा — चौधरी संजीव तोमर

04 अक्तूबर को भारतीय किसान यूनियन तोमर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करेगा पंचायत का आयोजन

मुजफ्फरनगर जानसठ — भारतीय किसान यूनियन तोमर ने किसानो की समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में किया पंचायत का आयोजन पंचायत में अपने सैकड़ों टैक्टरो व अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे हजारों किसान वही बोलते हुई जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कहा की आज तहसील पूरी तरीके से भ्रटाचार में लिप्त है सरकारी दफ्तरों में बैठे अधिकारी किसानो का खून चूसने का काम कर रहे हैं वही उन्होंने बताया कि इस तहसील में किसानो व आमजन का बिना सुविधा शुल्क कोई काम नही किया जा रहा तहसील में बैठे पटवारी किसानो से अवैध वसूली कर रहे है और उन्होंने कहा की राशन गल्ले के नाम पर भी किसानो का शोषण किया जा रहा है आज गांव दर गांव जाकर सभी गरीब मजदूरों के राशन कार्ड काट दिए गए वही अखिलेश चौधरी ने सप्लाई इंस्पेक्टर अनिल वर्मा को अपने बीच में बैठा कर सभी समस्याओं का समाधान का ठोस आश्वासन लिया गया वही भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने पंचायत में किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि किसानो को अपने अधिकारों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़नी पड़ेगी आज सरकार द्वारा एक ही उत्पाद पर तीन चार बार महंगा टैक्स लेने से महंगाई बढ़ रही है और उन्होंने कहा की भारी वर्षा के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में किसानो की फसलों को भारी नुकसान हुआ सरकार इसकी जांच करा कर उचित मुआवजा दिया जाए और उन्होने कहा की संगठन 04 अक्तूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित महापंचायत में किसानो के मुद्दो को उठाया जाएगा वही मौके पर पहुंचे एसडीएम सुबोध कुमार ने कहा की किसानो सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराया जायेगा वही भाकियू तोमार् के जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने पंचायत खत्म करने का ऐलान किया ।।।

 

इस मौके पर पवन त्यागी हबीब तुर्क अजय त्यागी समर सिंह चौधरी नितिन शर्मा अखलाक प्रधान जमील मालिक शहजाद मलिक सहनवाज प्रधान फारुख तावली राजेंद्र चोधरी नफीस मेंबर आकिब रजा अंकित गुर्जर तबरेज आलम अहसान चौधरी नाहर सिंह सैनी अजहर तुर्की दीपक वर्मा विशाल चौधरी रब्बान मालिक समसाद अहमद मोनिश पिमोड़ा राशिद फर्नीचर मुसर्रफ प्रधान अन्य मौजूद रहे।।

 

 

।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *