किसानों की फसलों को बचाने के लिए झील की मेड़ की कराई गई मरम्मत
कैराना। टूटी हुई मामौर झील की मेड़ को प्रशासन की टीम ने पॉर्कलेन मशीन लगाकर मरम्मत करा दी है। इससे किसानों की चिंता भी दूर हो गई है।
पिछले दिनों बारिश के कारण गांव मामौर स्थित झील में पानी बढ़ गया था, जिस कारण झील की मेड़ में कटाव होने लगा था जिस कारण मेड़ टूटने से किसानों की फसलें जलमग्न हो गई थी। किसानों ने प्रशासन से झील की मेड़ को दुरुस्त कराने के साथ मजबूत कराये जाने का आग्रह किया था। शनिवार को प्रशासन की ओर से राजस्व की टीम को झील पर भेजा गया। झील की मेड़ की मरम्मत कराई गई। उधर, झील की मेड़ की मरम्मत हो जाने के बाद अब किसानों की चिंता दूर हो गई है।