उत्तर प्रदेश कैराना

स्कूल में ब्रहमकुमारी बहनों द्वारा मनाया गया रक्षाबन्धन त्यौहार

स्कूल में ब्रहमकुमारी बहनों द्वारा मनाया गया रक्षाबन्धन त्यौहार

कैराना। सेन्टआरसी साइंटिफिक कावेन्ट स्कूल में प्रजापति ब्रहमकुमारी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में रक्षाबन्धन पर्व मनाया गया। संस्थान की ओर से उपस्थित ब्रहमकुमारी बहनों द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को राखी बाँधकर मस्तक पर तिलक लगाकर तथा मिठाई खिलाकर रक्षाबन्धन पर्व मनाया गया।

शनिवार को ब्रह्मकुमारी बबीता बहन द्वारा रक्षाबन्धन पर्व की विस्तृत जानकारी दी गई। ब्रहमकुमारी माफी बहन ने बताया कि भाई को बहन द्वारा रक्षा सूत्र बाँधना केवल बहन की सुरक्षा का संकल्प लेना तो होता ही साथ में हमें किसी बुराई को त्यागने के बंधन के रूप में भी इसे लेना चाहिए। हम लिंग, धर्म, जाति से तो अलग-अलग हो सकते है लेकिन आत्मिक रूप से सब एक है। इसलिए इस पर्व को एकता के रूप में भी मनाना चाहिए। प्रधानाचार्य यशस्वी पंवार ने संस्थान की ओर उपस्थित बहनों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें जीवन में व्यापत दोषों को ऐसे पवित्र पर्व के अवसर पर संकल्पित होकर त्यागने का प्रयास करना चाहिए। कक्षाओं में सभी वर्गों एवं धर्मो से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं के बीच में सभी त्योहारों के महत्व को समझाकर समरसता का भाव जागृत करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर अमित गर्ग, लोकेन्द्र सिंह, अमित कुमार, आदित्य सिंह, सचिन कुमार जोनी कुमार, अमित कुमार, अजीत चौहान, प्रदीप कौशिक, इमरान अली, उपा अग्रवाल, पूजा शर्मा, प्रियंका, रेणू, ममता शर्मा, लीना आदि उपस्थित रहें।

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *